इस पोस्ट (POV meaning in Hindi) में हम POV इस वर्ड के बारे में जानेंगे। POV वर्ड या यू कहे शॉर्ट फॉर्म आपने इंटरनेट पर कई जगह देखा होगा। आपने Instagram पर बहुत सी reel और meme ऐसे देखे होंगे जहां पर इस वर्ड POV का इस्तेमाल हुआ है। और आपके मन में भी यह सवाल आया होगा की आखिर इस POV का मतलब क्या होता है?
तो आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए इस पोस्ट में आज हम POV वर्ड के अर्थ (POV means) के साथ-साथ इसके उपयोग (use of POV) भी जानेंगे। इस पोस्ट को पूरा पढे जिससे की आपको POV के अर्थ के साथ-साथ इसके उपयोग भी पता चल जाए।
POV full form in social media
POV का फूल फॉर्म “Point of view” होता है।
यह point of view (पॉइंट ऑफ़ व्यू) का acronym / abbreviation है।
POV meaning in Hindi
POV यानि “point of view” का हिन्दी अर्थ होता है – “दृष्टिकोण / नजरिया” ।
Use of POV
POV का उपयोग किसी बात को किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण/नजरिए से बताने या समझाने के लिए किया जाता है।
हर व्यक्ति का किसी भी चीज को देखने का अपना एक नजरिया होता है। और अगर हम उस व्यक्ति को किसी अलग नजरिएं से कुछ बताना या महसूस करवाना चाहे तो हम POV शब्द का इस्तेमाल करते है।
POV का इस्तेमाल आजकल इंस्टाग्राम पर काफी देखने को मिल रहा है। मान लीजिए अगर हम इंस्टाग्राम में किसी रील या मीम को देख रहे है जिसमें caption “POV: when you feel lonely.” लिखा हुआ है। तो इसका सामान्यतः मतलब यह है, की रील/मीम बनाने वाला creator आपको इस नजरिए से रील/मीम दिखाना चाहता है। जहां आप ये महसूस करते हुए रील देखे की आप अकेले है।
POV means in social media
नीचे हम कुछ social media के कैप्शन देखेंगे और उन्हे समझेंगे:
POV: “When you truly love someone.”
इस कैप्शन में creator हमे यह बता रहा है की इस रील को इस नजरिए से देखे जैसे की आप किसी से सच्चा प्यार करते है। या यू कहे की यह रील उस इंसान के बारे में बता रहा है, जो किसी से सच्चा प्यार करता है। यह रील बता रही है की उसके साथ क्या होता है, या वो कैसा महसूस करता है।
POV: “When you realize nothing is permanent.”
इस कैप्शन में creator हमे यह बता रहा है की जब एक इंसान को यह यकीन हो जाता है, की कुछ भी हमेशा के लिए नहीं है तो वो कैसा महसूस करता है।
POV FAQs
Pov का मतलब क्या होता है?
POV यानि “point of view” का मतलब होता है – “दृष्टिकोण / नजरिया” ।
POV का उपयोग किसी बात को किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण/नजरिए से बताने या समझाने के लिए किया जाता है।
हर व्यक्ति का किसी भी चीज को देखने का अपना एक नजरिया होता है। और अगर हम उस व्यक्ति को किसी अलग नजरिएं से कुछ बताना या महसूस करवाना चाहे, तो हम POV शब्द का इस्तेमाल करते है।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने जाना पोव का मतलब क्या होता है? (POV meaning Hindi) आशा है कि आपको इस पोस्ट से सीखने को मिला होगा।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेन्ट में लिखकर जरूर बताएं। नीचे कुछ और भी आर्टिकल के लिंक दिए हुए है, आप चाहे तो उन्हे भी पढ़ सकते है।
इस तरह की और भी पोस्ट पढ़े: