हैलो दोस्तों आज की इस पोस्ट पास्ट परफेक्ट टेंस (past perfect tense in Hindi) में हम past perfect tense को हिन्दी में सीखेंगे। और साथ ही past perfect tense की परिभाषा (definition), पहचान, नियम (rules), सूत्र (formulas) और वाक्यों में उपयोग (past perfect tense sentences in hindi) भी सीखेंगे।
तो चलिए इस पोस्ट (past perfect tense in Hindi) मे “पास्ट परफेक्ट टेंस” को बहुत ही सरल भाषा में समझते है। जिससे आपको कभी भी इस टेन्स मे कोई परेशानी ना हो।
Past perfect tense in Hindi
Past perfect tense (पूर्ण भूतकाल), past tense (भूतकाल) का तीसरा टेन्स है, जैसा की आप नीचे देख सकते है:
भूतकाल (Past tense) के चार प्रकार –
- Simple past tense (सामान्य भूतकाल)
- Past continuous tense (अपूर्ण भूतकाल / निरंतर भूतकाल)
- Past perfect tense (पूर्ण भूतकाल)
- Past perfect continuous tense (पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल)
Past perfect tense की परिभाषा
अपूर्ण भूतकाल की परिभाषा – वह टेन्स जिसमें काम भूतकाल यानि बीते हुए समय में पूरा हो जाता है, उसे पूर्ण भूतकाल (past perfect tense) कहते है।
जैसे –
- उसने अपना प्रोजेक्ट पूरा कर लिया था। (He had completed his project.)
- मैंने खाना खा लिया था। (I had eaten food.)
जैसा की आप देख सकते है ऊपर दीए गए वाक्यों में कार्य भूतकाल में पूरा हुआ है।
Past perfect tense meaning in Hindi
पास्ट परफेक्ट टेंस (Past perfect tense) का हिन्दी अर्थ होता है- “पूर्ण भूतकाल”।
Past perfect tense की पहचान
जिन हिन्दी वाक्यों के अंत में चुका था, चुके थे, चुकी थी, या था, यी थी, ये थे आदि शब्द आते है, और काम के बीते हुए समय या किसी निश्चित समय से पहले पूर्ण होने का पता चलता है। वहाँ past perfect tense होता है।
सरल शब्दों में कहे तो past perfect tense में काम भूतकाल में पूरा हो जाता है। जैसे- “हम मैच जीत गए थे।” इस वाक्य में मैच जीत लिया गया है। जो की भूतकाल को दर्शाता है।
Past perfect tense का उपयोग
पूर्ण भूतकाल का मुख्यतः उपयोग तब किया जाता है, जब दो कार्य बीते हुए समय में हुए हो और यह बताना हो की कौनसा कार्य, दूसरे कार्य से पहले हुआ है। इस स्थिति में एक उपवाक्य में सामान्य भूतकाल (simple past) और दूसरे में पूर्ण भूतकाल (past perfect) का उपयोग किया जाता है।
जैसे –
जया के आने से पहले मैंने अपना खाना खा लिया था।
(I had eaten my food before Jaya came.)
ऊपर दीए गए वाक्य में, पहले उपवाक्य “I had eaten my food” में पूर्ण भूतकाल (past perfect) का उपयोग हुआ है, और दूसरे उपवाक्य “before Jaya came.” में सामान्य भूतकाल (simple past) का उपयोग हुआ है। जिससे हमें यह पता चलता है की पहले उपवाक्य में बताया गया काम, दूसरे उपवाक्य में बताए गए काम से पहले हुआ है। यानि की मैं जया के आने से पहले खाना खा चुका था।
इस टेन्स (past perfect) टेन्स का उपयोग करते समय हमें निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- इस टेन्स के वाक्यों में हमेशा verb की 3rd form का उपयोग किया जाता है।
- इस टेन्स में सहायक क्रिया (helping verb) के रूप में had का उपयोग किया जाता है।
Past perfect tense के formulas
पास्ट परफेक्ट टेन्स के वाक्यों में निम्न सूत्रों (formulas) का उपयोग किया जाता है:
Subject + had + verb 3rd form + object. (for positive sentence)
Subject + had + not + verb 3rd form + object. (for negative sentence)
Had + subject + verb 3rd form + object? (for interrogative sentence)
Had + subject + not + verb 3rd form + object? (for interro-negative sentence)
{Or}
Had + not + subject + verb 3rd form + object? (for interro-negative sentence)
Types of sentences in “Past perfect tense”
पूर्ण भूतकाल के वाक्यों को हम चार भागों में बाँट सकते है:
Past perfect tense sentences in Hindi –
- Positive sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
- Negative Interrogative sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Positive sentence
Formula
Subject + had + verb 3rd form + object.
Examples in Hindi and English
1.) मैं पहले यह फिल्म देख चुका था।
1.) I had seen this film earlier.
2.) हम अपना वादा निभा चुके थे।
2.) We had kept our promise.
3.) उन्होंने बहुत आराम से मेरी मदद की थी।
3.) He had helped me very gently.
4.) मेरे मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आया था।
4.) A notification had come on my mobile.
5.) वह सब्जी लेने चला गया था।
5.) He had gone to buy vegetables.
ऊपर दीए गए वाक्यों में आप देख सकते है की हमने had के साथ verb की 3rd फॉर्म (seen, kept, helped, come, gone) का उपयोग किया है।
Negative sentence
Formula
Subject + had + not + verb 3rd form + object.
Note: अगर आप किसी जगह पर had not की जगह hadn’t लिखा हुआ देखे। तो आप परेशान मत हो क्योंकि had not और hadn’t एक ही है। hadn’t, had not का शॉर्ट फॉर्म है।
(Full form) – (short form)
Had not – hadn’t
Examples in Hindi and English
1.) मैं पहले यह फिल्म नहीं देख चुका था ।
1.) I had not seen this film earlier.
2.) हम अपना वादा नहीं निभा चुके थे।
2.) We had not kept our promise.
3.) उन्होंने बहुत आराम से मेरी मदद नहीं की थी।
3.) He had not helped me very gently.
4.) मेरे मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन नहीं आया था।
4.) A notification had not come on my mobile.
5.) वह सब्जी लेने नहीं चला गया था।
5.) He had not gone to buy vegetables.
ऊपर दीए गए वाक्यों में आप देख सकते है की हमने had के साथ not और verb की 3rd फॉर्म (seen, kept, helped, come, gone) का उपयोग किया है।
Interrogative sentence
Formula
Had + subject + verb 3rd form + object?
Note – Interrogative sentence में हमेशा प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगता है।
Examples in Hindi and English
1.) क्या मैं पहले यह फिल्म देख चुका था?
1.) Had I seen this film earlier?
2.) क्या हम अपना वादा निभा चुके थे?
2.) Had we kept our promise?
3.) क्या उन्होंने बहुत आराम से मेरी मदद की थी?
3.) Had he helped me very gently?
4.) क्या मेरे मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आया था?
4.) Had a notification come on my mobile?
5.) क्या वह सब्जी लेने चला गया था?
5.) Had he gone to buy vegetables?
ऊपर दिए गए वाक्यों मे आप देख सकते है की interrogative sentence में हम had के साथ verb की 3rd फॉर्म (seen, kept, helped, come, gone) का उपयोग करते है। और वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते है।
Negative interrogative sentence
Formula
Had + subject + not + verb 3rd form + object?
{Or}
Had + not + subject + verb 3rd form + object?
Note-
- Negative interrogative sentence में हमेशा प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगता है।
- Negative interrogative sentence को interro-negative sentence भी कहते है।
Examples in Hindi and English
1.) क्या मैं पहले यह फिल्म नहीं देख चुका था?
1.) Had I not seen this film earlier?
2.) क्या हम अपना वादा नहीं निभा चुके थे?
2.) Had we not kept our promise?
3.) क्या उन्होंने बहुत आराम से मेरी मदद नहीं की थी?
3.) Hadn’t he helped me very gently?
4.) क्या मेरे मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन नहीं आया था?
4.) Had a notification not come on my mobile?
5.) क्या वह सब्जी लेने नहीं चला गया था?
5.) Had he not gone to buy vegetables?
ऊपर दिए गए वाक्यों मे आप देख सकते है की interrogative sentence में हम had के साथ not और verb की 3rd फॉर्म (seen, kept, helped, come, gone) का उपयोग करते है। और वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते है।
Past perfect tense examples in Hindi
Past perfect tense को और भी अच्छे से समझने के लिए आप कुछ और पास्ट परफेक्ट टेंस के हिन्दी उदाहरण (past perfect tense examples in Hindi) नीचे देख सकते है:
1.) जब मै स्टेशन पहुंचा ट्रेन जा चुकी थी।
1.) When I reached the station the train had left.
2.) वह अपना परिचय पहले दे चुका था।
2.) He had already introduced himself.
3.) पुलिस ने चोर को बहुत पीटा था।
3.) The police had beaten the thief a lot.
4.) क्या उसका सिर दर्द बंद हो चुका था?
4.) Had his headache stopped?
5.) विनय ने कल मेरा इंतजार कर लिया था।
5.) Vinay had waited for me yesterday.
6.) क्या मुस्कान उसे कुछ बता चुकी थी?
6.) Had Muskaan told him something?
7.) हम कल मैच में हार चुके थे।
7.) We had lost in the match yesterday.
8.) क्या आपने डकैत को पहचान लिया था?
8.) Had you recognized the dacoit?
9.) मै अंग्रेजी सीखना शुरू कर चुका था।
9.) I had started learning English.
10.) दुकानदार सामान बेच चुका था।
10.) The shopkeeper had sold the goods.
Past perfect tense FAQs
पास्ट परफेक्ट टेंस (Past perfect tense) का हिंदी अर्थ होता है- “पूर्ण भूतकाल”।
जिन हिन्दी वाक्यों के अंत में चुका था, चुके थे, चुकी थी, या था, यी थी, ये थे आदि शब्द आते है, और काम के बीते हुए समय या किसी निश्चित समय से पहले पूर्ण होने का पता चलता है। वहाँ past perfect tense होता है।
पास्ट परफेक्ट टेंस (Past perfect tense) में सहायक क्रिया के रूप में केवल “had” का उपयोग किया जाता है।
पास्ट परफेक्ट टेंस के सभी वाक्यों में verb की 3rd form का उपयोग किया जाता है।
Conclusion
इस पोस्ट (past perfect tense in Hindi) में हमने past perfect tense के बारे में जाना। और साथ ही साथ पास्ट परफेक्ट टेंस की परिभाषा (definition of past perfect tense) और उसके उपयोग (uses of past perfect tense) सीखे।
हमें आशा है की आपको यह पोस्ट (past perfect tense in Hindi to English) पसंद आयी होगी। अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो आप comment में पूछ सकते है।
इस तरह की और भी पोस्ट पढ़े –
Past Tense (भूतकाल)