About

I help people to learn English speaking in a simple and easy way.

हैलो दोस्तों,

मैं आपका दोस्त विशाल इस ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ। अगर आप भी इस ब्लॉग www.Englishlearnerpodcast.com पर आए है। तो आपका भी उद्देश्य एक ही होगा “अंग्रेजी बोलना सीखना”।

तो आइए जानते है, की मैंने ये ब्लॉग आखिर क्यूँ शुरू किया?

मै भी आप ही की तरह एक स्टूडेंट हूँ, जो की कभी इंग्लिश बोलना सीखना चाहता था। लेकिन जैसे ही मैंने अपने इस इंग्लिश बोलने का सफर शुरू किया तो मुझे बहुत सी परेशानी आयी।

कई बार मैने ये भी सोचा की क्यों ना रहने देते है. आखिर ऐसा क्या हो जाएगा अगर मै इंग्लिश बोलना सिख जाऊंगा तो? अपने टूटते भरोसे और आने वाली परेशानियों का जैसे-तैसे सामना कर मैंने इंग्लिश बोलना सीखा।

लेकिन इसमें मैंने जितना सोचा था उससे कई ज्यादा समय लग गया। मैंने ऐसी गलतियाँ भी की जो अगर मै नहीं करता तो मै बिना समय गवाए इंग्लिश बोलना सिख जाता।

और आज मै सोचता हूँ की जिस समय मैंने यह सफर शुरू किया था अगर कोई मुझे guide कर देता तो मै गलतियाँ कम करता और कम समय मै इंग्लिश बोलना सिख जाता। पर अफसोस ऐसा नहीं हुआ।

फिर मैंने सोचा की क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जिसके जरिए मैं उन सभी स्टूडेंट की मदद कर सकूँ जो इंग्लिश बोलना सीखना चाहते है, और उन्हें अपने experience से guide करूँ।

जिसके की वे उन गलतियों से बच सके जो की मैंने इंग्लिश बोलना सीखते समय की थी। और कम समय मै fluent इंग्लिश बोलना सिख सके। तो ऐसे मैंने इस ब्लॉग की शुरुआत की।

अगर आप भी इंग्लिश बोलना सीखना चाहते है, तो हमारे साथ बने रहिए। आपको इस ब्लॉग पर English speaking से related बहुत सारी post पढ़ने को मिलेगी। जो की आपको जरूर पसंद आएगी।

Thank you my dear friends!

हमसे जुड़े रहने के लिये आप हमें Instagram और Facebook पर भी फॉलो कर सकते है-