Use of Since and For in Hindi – Meaning, Sentences and Exercise

इस पोस्ट (use of since and for in hindi)में हम since और for के बारे में जानेंगे। आपने कई बार since और for वाले वाक्य पढ़े होंगे। पर क्या आप जानते है, की इनका उपयोग हम कब और कहाँ करते है?

अगर नहीं तो इस पोस्ट (use of since and for with examples) को पढने के बाद आप कभी भी since और for के उपयोग में कंफ्यूज नहीं होंगे। इस पोस्ट (since and for ka use) को ध्यान से पढ़े साथ ही आपकी प्रैक्टिस के लिए हमने निचे कुछ exercise भी दी हुई है। जिसके माध्यम से आप ये जान पाएँगे की आप (use of since and for) कितना समझ पाए है।

Hindi meaning of Since and For

Since और For के हिंदी अर्थ: वेसे तो since और for के कई हिंदी अर्थ होते है, लेकिन इस पोस्ट में हम time से संबधित अर्थ (जैसे: से, तब से) पर ज्यादा ध्यान देंगे।

  • Since – से, के बाद, तब से, क्योकि
  • For – से, के लिए, तक

Uses of Since and For

Since और For दोनों का ही उपयोग समय बताने के लिए किया जाता है, लेकिन इनमें एक छोटा सा अंतर है।

Since का उपयोग (use of since) कब किया जाता है:

Since का उपयोग निश्चित समय (point of time) को बताने के लिए किया जाता है, जैसे: 2 बजे से, दोपहर से, रविवार से आदि।

For का उपयोग (use of for) कब किया जाता है:

For का उपयोग समय की अवधि (duration of time) को बताने के लिए किया जाता है, जैसे: 4 दिनों से, 5 महीनो से आदि।

Tense में since और For का उपयोग

टेंस की बात करे तो टेंस में since और for का उपयोग (use of since and for in tense) perfect continuous tense में किया जाता है, आइए एक-एक करके इन्हें समझते है।

Present perfect continuous

  • Since –
    • He has been playing cricket since morning.
    • Rekha has been studying for exams since 3 o’clock.
  • For –
    • I have been running for 2 hours.
    • She has been looking for her watch for half an hour.

अगर आपको ऊपर दिए हुए sentences समझ नहीं आए है, तो आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए। 👉 present perfect contiuous tense

Past perfect continuous

  • Since –
    • Students had been singing the song since evening.
    • They had been praying to God since 1 Oct.
  • For –
    • We had been planning the trip for two days.
    • He had been scolding him for 1 hour.

अगर आपको ऊपर दिए हुए sentences समझ नहीं आए है, तो आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए। 👉 past perfect continuous tense

Future perfect continuous

  • Since –
    • Arpita will have been calling you since the afternoon.
    • I shall have been thinking about you since yesterday.
  • For –
    • They will have been running the campaign for 15 days.
    • Teachers will have been teaching here for 10 years.

अगर आपको ऊपर दिए हुए sentences समझ नहीं आए है, तो आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए।👉 future perfect continuous tense

Sentences of Since and For in Hindi

Since और for के प्रयोग को और भी अच्छे से समझने के लिए आप since और for के और भी हिन्दी उदाहरण उनके इंग्लिश अनुवाद के साथ (use of since and for with examples) नीचे देख सकते है:

1.) वह एक घंटे से रात का खाना बना रही है।
1.) She has been cooking dinner for an hour.

2.) हम कल रात से फोन पर बात कर रहे थे।
2.) We had been talking on the phone since last night.

3.) जब हम स्कूल में थे तब से मैं उन्हें जानता हूं।
3.) I have known him since we were in school.

4.) एक्सीडेंट होने के दो घंटे पहले से वह गाड़ी चला रहा था।
4.) He had been driving the car for two hours before the accident happened.

5.) वह इस शहर में 10 साल से रह रही है।
5.) She has lived in this town for 10 years.

6.) कल तक, हम तीन दिनों तक परीक्षा के लिए अध्ययन कर रहे होंगे।
6.) By tomorrow, we will have been studying for the exam for three days.

7.) क्या मेरा दोस्त मुझे पिछले 15 मिनट से कॉल कर रहा होगा?
7.) Will my friend have been calling me for the last 15 minutes?

8.) मैं शाम 6 बजे से आपका इंतजार कर रहा हूं।
8.) I have been waiting for you since 6 PM.

9.) अगले महीने तक, वह पांच साल तक योग का अभ्यास करती रहेगी।
9.) By next month, she will have been practicing yoga for five years.

10.) वह पिछले 2 दिनों से अपने दोस्त के बारे में सोच रहा था।
10.) He had been thinking about his friend for last 2 days.

Exercise of (Since & For)

एक्सरसाइज करके देखे की आप since और for को कितना सिख पाए है। सभी Exercise के नीचे उनके answer दिए हुए है। पहले आप खुद solve करे फिर देखे की आप कितने सही कर पाते है। (All the best 👍)

Exercise-1 (Hindi to English)

  1. तुम 1 घंटे से टीवी देख रहे हो।
  2. वे 2005 से मुंबई में रह रहे है।
  3. वह सुबह से गाना गा रही है।
  4. मुझे तुम्हारा इंतज़ार दो घंटे से है।
  5. बच्चो ने एक घंटे से खाना नहीं खाया है।
  6. गोरव पाँच साल से इस स्कूल में पढ़ रहा है।
  7. वह पिछले महीने से बीमार है।
  8. हम दो दिन से सफाई कर रहे हैं।
  9. गोपाल दोपहर से सो रहा है।
  10. मैं दो साल से गिटार बजा रहा हूँ।

Exercise-2 (Fill in the blanks)

  1. I have been living in Indore ____ five years.
  2. She has been working at the company ____ 2018.
  3. They have known each other ____ childhood.
  4. She has been enjoying ____ two hours.
  5. They have been together ____ ten years.
  6. The project has been delayed ____ last month.
  7. I have been learning English ____ six months.
  8. She hasn’t hugged me ____ last week.
  9. I’ve been feeling sick ____ yesterday.
  10. They have been traveling ____ two weeks.
  1. You have been watching TV for 1 hour.
  2. They have been living in Mumbai since 2005.
  3. She has been singing since morning.
  4. I have been waiting for you for two hours.
  5. The children have not eaten for an hour.
  6. Gaurav has been studying in this school for five years.
  7. He has been ill for the last month.
  8. We have been cleaning for two days.
  9. Gopal has been sleeping since noon.
  10. I have been playing the guitar for two years.

1.) for 2.) since 3.) since 4.) for 5.) for 6.) since 7.) for 8.) since 9.) since 10.) for

Conclusion

इस पोस्ट में हमने since और for के बारे में सिखा। हमने सिखा की इनका प्रयोग (use of since and for in tense) कब किया जाता है, इनका अर्थ (meaning of since and for) क्या होता है, साथ ही इनके कुछ वाक्यों (use of since and for with examples) को भी समझा।

हमें आशा है की आपको यह पोस्ट (since and for use in hindi) पसंद आयी होगी। आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताए। और ऐसी सी और भी बेहतरीन पोस्ट पढने के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क कर ले।

इन्हें भी पढ़े:

Share with your friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *