Tense किसे कहते हैं? | टेंस के प्रकार, परिभाषा

हैलो दोस्तों जब भी हम इंग्लिश ग्रामर सीखने कि बात करते है। तो हमारे सामने ये सवाल जरूर आता है। कि tense kise kahate hain? और यह इंग्लिश ग्रामर में इतना जरूरी क्यों है। ऐसे में हमे टेंस के बारे मे जानने कि इच्छा होती है।

तो आज कि इस पोस्ट में हम टेंस के बारे में जानेंगे। और साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि टेंस के प्रकार कौन-कौन से है।

टेंस क्या हैं? (Tense Kya Hai) –

Tense कि परिभाषा – क्रिया का वह रूप जो किसी कार्य या घटना के समय और उस कार्य या घटना कि स्थिति को व्यक्त करता है, उसे Tense (टेंस) कहते है। Tense को हिन्दी में “काल” कहा जाता है।

साधारण शब्दों में कहे तो टेंस कि मदद से हमें यह पता चलता है कि कार्य हो गया है, हो रहा है, या होने वाला है।

Example:

  • राम स्कूल गया था। ( इस वाक्य में कार्य हो गया है )
  • विनय नहा रहा है। ( इस वाक्य में कार्य अभी हो रहा है )
  • मै अपने दोस्त से मिलने जाऊंगा। ( इस वाक्य में कार्य होने वाला है )

और साथ ही साथ टेंस से हमें यह भी पता चलता है कि कोई कार्य पूरा हो गया है, या अधूरा है।

Example:

  • वह कपड़े धो रहा है। ( इस वाक्य में कार्य अधूरा है )
  • उन्होंने पानी पी लिया है। (इस वाक्य में कार्य पूरा हो गया है)

टेंस के प्रकार (Tense ke Prakar) –

Tense ke Prakar
टेंस के प्रकार (Tense ke Prakar)

Tense (काल) तीन प्रकार के होते है –

  • Present Tense ( वर्तमानकाल )
  • Past Tense ( भूतकाल )
  • Future Tense ( भविष्यकाल )
tense ke prakar

इनमें से प्रत्येक टेंस के चार भाग होते है।

Present टेंस किसे कहते है?

जिस टेंस के वाक्यों से हमे यह पता चलता है, कि काम अभी हो रहा है। उसे Present टेंस कहते है। Present यानि वर्तमानकाल (वह समय जो अभी चल रहा है)। इस टेंस को चार भागों मे बाँटा गया है।

Present Tense ( वर्तमानकाल ) के चार भाग इस प्रकार है –

  1. Simple present / Present indefinite tense ( सामान्य वर्तमानकाल )
  2. Present continuous tense ( अपूर्ण वर्तमानकाल )
  3. Present perfect tense ( पूर्ण वर्तमानकाल )
  4. Present perfect continuous tense ( पूर्ण-अपूर्ण वर्तमानकाल )
present tense ke prakar

Past टेंस किसे कहते है?

जिस टेंस के वाक्यों से हमे यह पता चलता है, कि काम भूतकाल मे हो चुका है। उसे Past टेंस कहते है। Past यानि भूतकाल (वह समय जो बीत गया हो)। इस टेंस को भी चार भागों मे बाँटा गया है।

Past Tense ( भूतकाल ) के चार चार भाग इस प्रकार है –

  1. Past simple / indefinite tense ( सामान्य भूतकाल )
  2. Past continuous tense ( अपूर्ण भूतकाल )
  3. Past perfect tense ( पूर्ण भूतकाल )
  4. Past perfect continuous tense ( पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल )
past tense ke prakar

Future टेंस किसे कहते है?

जिस टेंस के वाक्यों से हमे यह पता चलता है, कि काम भविष्य मे होने वाला है। उसे Future टेंस कहते है। Future यानि भविष्यकाल (वह समय जो आने वाला है)। इस टेंस को भी Past व Present टेंस कि तरह चार भागों मे बाँटा गया है।

Future Tense ( भविष्यकाल ) के चार भाग इस प्रकार है –

  1. Future simple / indefinite tense ( सामान्य भविष्यकाल )
  2. Future continuous tense ( अपूर्ण भविष्यकाल )
  3. Future perfect tense ( पूर्ण वर्तमानकाल )
  4. Future perfect continuous tense ( पूर्ण-अपूर्ण वर्तमानकाल )
future tense ke prakar

Frequently Asked Question (FAQ) –

Tense ka Matlab Kya Hota Hai?

Tense का हिन्दी अर्थ होता है “काल”। यह क्रिया का वह रूप है, जो किसी कार्य या घटना के समय और उस कार्य या घटना कि स्थिति को व्यक्त करता है।

Tense Kitne Hote Hain?

टेंस 12 तरह के होते है। जिनमें present टेंस के चार, past टेंस के चार, और future टेंस के चार टेंस शामिल है।

Tense Ke Kitne Bhed Hote Hain?

टेंस के तीन भेद होते है। जो कि इस प्रकार है – 1. Present tense, 2. Past tense, 3. Future tense.
और इन तीनों टेंसों के चार भाग होते है। जिससे कुल 12 टेंस हो जाते है।

Conclusion –

इस पोस्ट में हमने जाना कि tense kise kahate hain? और उनके प्रकार कौन-कौन से है। आशा करते है, कि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है। अगर आप जानना चाहते है, कि इंग्लिश बोलना कैसे सीखे तो आप हमारी ये पोस्ट हिन्दी से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? पढ़ सकते है।

अगर आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेन्ट मे जरूर बताये। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Share with your friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *