Parts of Speech in Hindi With Definition and Examples

हैलो दोस्तों इंग्लिश ग्रामर सीखते समय हमारे सामने यह सवाल जरूर आता है, कि शब्दभेद (parts of speech in Hindi) क्या होते है। शब्दभेद (parts of speech) इंग्लिश ग्रामर का एक बहुत ही साधारण किंतु महत्वपूर्ण हिस्सा है।

शब्द भेद कि मदद से आप अंग्रेजी के वाक्यों को आसानी से समझ सकते है। अंग्रेजी को आसानी से समझने और बोलने के लिए आपको शब्दभेद (parts of speech) के बारे में पता होना चाहिए।

तो आइए जानते है कि शब्दभेद (parts of speech in Hindi) क्या होते है, और यह कितने प्रकार के होते है।

Parts of speech in Hindi

शब्दभेद (Parts of speech) प्रयोग के अनुसार किसी वाक्य में शब्दों को अलग- अलग भागों में बाँटा जाता है, अर्थात किसी वाक्य में शब्दों द्वारा किए गए कार्य के अनुसार उन्हें विभाजित किया जाता है। जिन्हें शब्दभेद (parts of speech) कहते है।

शब्दभेद आठ (8) प्रकार के होते है। अंग्रेजी के लगभग सभी वाक्यों को इन शब्दभेदों में तोड़ा जा सकता है।

Parts of speech meaning in Hindi

अगर हम parts of speech के हिन्दी अर्थ कि बात करे, तो “parts of speech” का हिन्दी अर्थ होता है :- “शब्दभेद”।

Parts of speech pictures

इस पिक्चर में आप शब्दभेद (parts of speech) के आठों प्रकारों को देख सकते है।

Parts of speech tree

parts of speech tree
Parts of speech tree

Types of parts of speech

शब्दभेद (parts of speech) के आठ (8) प्रकार होते है, जो कि इस प्रकार है :-

  1. Noun (संज्ञा)
  2. Pronoun (सवर्नाम)
  3. Adjective (विशेषण)
  4. Verb (क्रिया)
  5. Adverb (क्रिया-विशेषण)
  6. Preposition (संबंधसूचक अव्‍यय)
  7. Conjunction (समुच्चयबोधक अव्‍यय)
  8. Interjection (विस्मयादिबोधक अव्‍यय)

Noun (संज्ञा)

संज्ञा कि परिभाषा – किसी प्राणी, स्थान, या वस्तु के नाम को संज्ञा (noun) कहते है। यहाँ प्राणी का तात्पर्य इंसानों और जानवरों दोनों से है।

साथ ही वस्तु शब्द में वे सभी पदार्थ आते है, जिन्हें हम देख, सुन, चख, सुंग और छु सकते है।

तथा वे बातें जिनके विषय में हम सोच सके किंतु जिन्हे इंद्रियों द्वारा समझ न सके संज्ञा कहलाते है।

उदाहरण –

  • Akbar was a mughal emperor.
  • The wooden table is so expensive.
  • She lives in Mumbai.
  • Honesty is the best policy.
  • It weighs about a pound.

जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में Akbar, table, Mumbai, honesty और pound संज्ञा के उदाहरण है।

संज्ञा (Nonu) को इस पोस्ट Noun in Hindi में डिटेल में पढ़े।

Pronoun (सवर्नाम)

सर्वनाम कि परिभाषा – वे शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किये जाते है, सर्वनाम (pronoun) कहलाते है।

उदाहरण –

  • Abhishek is my friend, he is 19 years old.
  • Rani knows cooking and she also knows the dance.
  • The book is where you left it.
  • I am a good writer.
  • We celebrate Diwali together.

जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में he, she, it, I और we सर्वनाम के उदाहरण है।

सर्वनाम (Pronoun) को इस पोस्ट Pronoun in Hindi में डिटेल में पढ़े।

Adjective (विशेषण)

विशेषण कि परिभाषा – वे शब्द जो संज्ञा के अर्थ मे वृद्धि करते है, विशेषण (adjective) कहलाते है।

उदाहरण –

  • Nena is intelligent.
  • The glass is broken.
  • Akbar was a great king.
  • They have a huge car.
  • The flowers are beautiful.

जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में intelligent, broken, great, huge और beautiful विशेषण के उदाहरण है।

विशेषण (adjective) को डिटेल मे पढ़ने के लिए यह पोस्ट Adjective in Hindi पढे।

Verb (क्रिया)

क्रिया कि परिभाषा – जिन शब्दों मे किसी काम के करने या होने का संकेत मिलता है, उसे क्रिया (verb) कहते है।

उदाहरण –

  • He is working on something.
  • Ramesh watches the match.
  • My mother cooks food.
  • They sleep all night.
  • We clean our room every Sunday.

जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में working (work), watches (watch), cooks (cook), sleep और clean क्रिया के उदाहरण है।

क्रिया (verb) को डिटेल मे पढ़ने के लिए यह पोस्ट Verb in Hindi पढे।

Adverb (क्रियाविशेषण)

क्रियाविशेषण कि परिभाषा – क्रिया, विशेषण या किसी अन्य क्रियाविशेषण के अर्थ में वृद्धि करने वाले शब्दों को क्रियाविशेषण (adverb) कहते है।

उदाहरण –

  • Manoj is running very fast.
  • He still lives in that house.
  • The laptop is too thin.
  • She pronounced the word quite correctly.
  • The groom is well dressed.

जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में very, still, too, quite और well क्रियाविशेषण के उदाहरण है।

क्रियाविशेषण (Adverb) को इस पोस्ट Adverb in Hindi में डिटेल में पढ़े।

Preposition (संबंधसूचक अव्‍यय)

संबंधसूचक अव्‍यय कि परिभाषा – वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के साथ प्रयोग में आकर उस संज्ञा या सर्वनाम द्वारा सूचित व्यक्ति या वस्तु का संबंध अन्य किसी संज्ञा या सर्वनाम से प्रदर्शित करते है, उन शब्दों को संबंधसूचक अव्‍यय (preposition) कहते है।

उदाहरण –

  • There is water in the glass.
  • He told us all about the battle.
  • Ranu is my friend, He is on the committee.
  • Passengers are inside the bus.
  • The village is across the river.

जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में in, about, on, inside और across संबंधसूचक अव्‍यय के उदाहरण है।

संबंधसूचक अव्‍यय (preposition) को डिटेल मे पढ़ने के लिए यह पोस्ट Preposition in Hindi पढे।

Conjunction (समुच्चयबोधक अव्‍यय)

समुच्चयबोधक अव्‍यय कि परिभाषा – दो शब्दों अथवा दो वाक्यों को जोड़ने वाले शब्दों को समुच्चयबोधक अव्‍यय (conjunction) कहते है।

उदाहरण –

  • The computer and Fridge are expensive.
  • Ram is a good painter but not a good dancer.
  • Which color is your favorite: black or blue?
  • He will not pass unless he studies.
  • There is a room just after my home.

जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में and, but, or, unless और after समुच्चयबोधक अव्‍यय के उदाहरण है।

समुच्चयबोधक (conjunction) को डिटेल मे पढ़ने के लिए यह पोस्ट Conjunction in Hindi पढे।

Interjection (विस्मयादिबोधक अव्‍यय)

विस्मयादिबोधक अव्‍यय कि परिभाषा – अचानक ह्रदय से निकलने वाले मनोभावों को प्रकट करने वाले शब्दों को विस्मयादिबोधक अव्‍यय (interjection) कहते है। ऐसे शब्दों के अंत मे हमेशा exclamation mark (!) लगाया जाता है।

उदाहरण –

  • Wow! we won the match.
  • Hey! How are you?
  • Alas! She is dead.
  • Ouch! It hurts.
  • Oh dear! thank you so much.

जैसे ऊपर दिए गए वाक्यों में wow!, hey!, alas!, ouch! और dear! विस्मयादिबोधक अव्‍यय के उदाहरण है।

विस्मयादिबोधक (Interjection) को डिटेल मे पढ़ने के लिए यह पोस्ट Interjection in Hindi पढे।

Parts of speech FAQs

Parts of speech का हिंदी अर्थ क्या होता है?

Parts of speech का हिन्दी अर्थ होता है :- “शब्दभेद”।

शब्दभेद (parts of speech) के कितने प्रकार होते है?

शब्दभेद (parts of speech) के आठ (8) प्रकार होते है, जो कि इस प्रकार है :-
1. Noun (संज्ञा)
2. Pronoun (सवर्नाम)
3. Adjective (विशेषण)
4. Verb (क्रिया)
5. Adverb (क्रिया-विशेषण)
6. Preposition (संबंधसूचक अव्‍यय)
7. Conjunction (समुच्चयबोधक अव्‍यय)
8. Interjection (विस्मयादिबोधक अव्‍यय)

Conclusion

इस आर्टिकल (parts of Speech in Hindi) में हमने जाना कि शब्दभेद (parts of speech) क्या होते है। और इनके कौन-कौन से प्रकार है।

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको शब्दभेद को हिन्दी और अंग्रेजी (parts of speech in Hindi and English) दोनों भाषाओं मे समझाने का प्रयास किया है। आशा करता हूँ, कि आपको इस आर्टिकल से सीखने को मिला होगा।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें comment में जरूर बताए। अगर आप इंग्लिश बोलना सीखना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल हिन्दी से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? जरूर पढ़ना चाहिए।

Share with your friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *